Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2016

Online Examination a trend or business ?

Online Examination a trend or business ? मैं ये ब्लॉग हिंदी में इसलिए लिख रहा हूँ ताकि बहुत से लोगों को इसे पढ़ने में सहूलियत हो। और हमारे समाज में हिंदी बोलने और समझने वाले जय्दा लोग है। और वैसे भी ये एक Social Issue है और  Social Issue  उसी भाषा में उठाना चाहिए जिसे जय्दा से जय्दा लोगों तक पहुंचाया जा सके: आजकल Online Examination का बड़ा ट्रेंड सा चल गया है। जहां देखो वहां Examination को Online करने में लगे है सब। पर किसी को नहीं पता की इससे फायदा क्या होगा। इससे कितना घाटा होगा इतना तो सबको पता है।  पर फायदा क्या होगा ये किसी को नहीं पता। बस बड़ी बड़ी कम्पनिया इसमें कूद गई है तो सबको लगने लगा की अब अच्छा होगा। एक बार एक अफसर ने मुझसे पूछा की  Online Examination  में तो सब कुछ एक Server से हैंडल होता होगा। सब कुछ एक  centralized server  में सिक्योर होता होगा।  तो मैंने इसका जवाब दिया। सर, अगर सब कुछ centralized server से ही कंट्रोल होता तो फिर हर एक सेंटर पे server की क्या जरुरत है।  अगर आपलोगों को पता नहीं हैं तो मै बता दूँ की ...